कासगंज: जिले की सहावर तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने एकत्रित होकर गलत बिजली बिल वसूली के विरोध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने आए व्यापारियों का कहना है कि पहले सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन आधा किलो वाट के थे, जिसके बाद उसे बढ़ाकर एक किलो वाट कर दिया गया.
कासगंज: बढ़ते बिजली बिल से परेशान व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के कासगंज के तहसील दिवस में व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि उनका बिजली का बिल बढ़ कर आता है, उसको ठीक कराया जाए.
व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- ज्ञापन देने आए व्यापारियों का कहना है कि पहले सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन आधा किलो वाट के थे.
- बाद में उसे बढ़ाकर एक किलो वाट कर दिया गया.
- व्यापारियों ने बताया कि पहले 100 वाट का बल्ब जलता था.
- अब आठ वाट की ट्यूबलाइट जलती है, फिर भी कनेक्शन का भार बढ़ाकर दो किलो वाट कर दिया गया है.
- किसी भी घर का सर्वे कराने पर एक किलो वाट से ज्यादा का भार नहीं मिलेगा.
- व्यापारियों की मांग है कि घरेलू कनेक्शन में संशोधन करके एक किलो वाट किया जाए.
- जिन उपभोक्ताओं का 800 और 900 रुपये का बिल आता है, उनका बिल 10-12 हजार तक हो जाता है, उसको बिल्कुल ठीक कराया जाए.
- व्यापारियों ने बताया कि बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी बिल सही नहीं होता है और बाद में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में परेशानी होती है.