उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: व्यापारियों ने CAA-NRC के विरोध में बंद रखा बाजार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर CAA और NRC का विरोध जताया. दुकानदारों ने कहा कि वह दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हैं.

etv bharat
व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 30, 2020, 3:14 AM IST

कासगंज: जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके गंजडुंडवारा में CAA-NRC के विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में दुकानें बंद की गई हैं.

व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन.

CAA-NRC के विरोध में दुकानें बंद
बुधवार को जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के गंजडुंडवारा में मंडी तिराहे के आसपास दुकानदारों ने अपने दुकान बंद रखीं. दुकानदारों का कहना था कि CAA-NRC के विरोध में पूरा भारत बंद है, इसलिए हम लोगों ने भी अपनी दुकानों को बंद रखा है. हम सभी लोग शाहीन बाग में हो रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में हैं.

दुकानदारों ने कहा
दुकानदार मोहम्मद नवाजिश ने कहा CAA और NRC मुस्लिमों के खिलाफ है. CAA में मुस्लिम समुदाय के सिवाय सारे समुदायों के लिए जगह है. वहीं दुकानदार मुहम्मद नाजिम ने कहा कि यह मुस्लिमों के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

दुकानदार सलमान का कहना है कि हमने बाजार बंद CAA, NRC और NPR के विरोध में किया है. देश में कई स्थानों पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है और कई जगहें शाहीन बाग बन चुके हैं. चुनाव से पहले 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया गया था, उस पर सरकार को अमल करना चाहिए और यह कानून वापस लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details