उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गहरी खाई में गिरी, 22 घायल - श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी

जिले में कलश विसर्जन के लिए जाते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली गंजडुंडवारा में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 22 लोग घायल हो गए. वहीं सात लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे में घायल श्रद्धालु.

By

Published : Jun 20, 2019, 11:39 PM IST

कासगंज: जिले में गुरुवार को भागवत कथा की पूर्णाहुति पर गंगा में कलश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली पुलिया से टकराकर लगभग 15 फुट गहरी खाईं में जा गिरी, जिससे 22 लोग घायल हो गए. वहीं आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सात की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर.

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली देहात एटा के ग्राम कठौली के मंदिर में भागवत कथा चल रही थी.
  • कई श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिले के कादरगंज गंगा घाट पर कलश विसर्जन के लिए जा रहे थे.
  • गंजडुंडवारा में नगला चंदन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर लगभग 15 फुट गहरी खाईं में जा गिरी.

22 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है, 7 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
-डॉ. मुकेश, चिकित्साधीक्षक, गंजडुंडवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र


ABOUT THE AUTHOR

...view details