कासगंजःजिले में दो बच्चों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. तालाब किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र और परिवार में हड़ंक मच गया और बड़ी संख्या में लोग तालाब पर एकत्रित हो गए. जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र में सहावर सोरों मार्ग पर नगर पंचायत के बने तालाब पर शुक्रवार को टहलने आए समीर पुत्र गोपा और गुफरान पुत्र लियाकत सेल्फी ले ले रहे थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए. देखते-देखते ही दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे.
गोताखोरों ने एक घंटे बाद निकाला
बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल पुलिस और नगर पंचायत को सूचना दी. इसके बाद नगर पंचायत चेयरपर्सन ज़ाहिदा सुल्तान ने समीप के गांव यकूतगंज से गोताखोरों को बुलवाया. गोताखोरों ने लगभग सवा घंटे बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाल पाए. इसके बाद दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर ले जाया गया गया. यहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गुफरान की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय कासगंज रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने गुफरान को भी मृत घोषित कर दिया