उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब किनारे सेल्फी लेते 2 बच्चों की डूबकर मौत - तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

यूपी के कासगंज में तालाब किनारे सेल्फी खींच रहे दो नाबालिग बच्चों का पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

कासगंज में सेल्फी लेते दो बच्चे डूबे
कासगंज में सेल्फी लेते दो बच्चे डूबे

By

Published : Mar 12, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 4:49 PM IST

कासगंजःजिले में दो बच्चों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया. तालाब किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र और परिवार में हड़ंक मच गया और बड़ी संख्या में लोग तालाब पर एकत्रित हो गए. जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र में सहावर सोरों मार्ग पर नगर पंचायत के बने तालाब पर शुक्रवार को टहलने आए समीर पुत्र गोपा और गुफरान पुत्र लियाकत सेल्फी ले ले रहे थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए. देखते-देखते ही दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे.

कासगंज में सहावर सोरों मार्ग पर बना तालाब.

गोताखोरों ने एक घंटे बाद निकाला
बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल पुलिस और नगर पंचायत को सूचना दी. इसके बाद नगर पंचायत चेयरपर्सन ज़ाहिदा सुल्तान ने समीप के गांव यकूतगंज से गोताखोरों को बुलवाया. गोताखोरों ने लगभग सवा घंटे बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाल पाए. इसके बाद दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर ले जाया गया गया. यहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गुफरान की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय कासगंज रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने गुफरान को भी मृत घोषित कर दिया

ये भी पढ़ें-बिजली का बिल वसूलने गई टीम पर हमला, लाइनमैन को पीटा और फाड़े कपड़े

तालाब किनारे जाने पर प्रतिबंध
आपको बता दें नगर पंचायत सहावर द्वारा इस तालाब का निर्माण कराया गया है. इस तालाब के चारों तरफ लोहे की ग्रिल लगी हुई है और अंदर जाने की मनाही है. सके बावजूद यह दोनों बच्चे अंदर जाकर सेल्फी ले रहे थे और पैर फिसलने से हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर पंचायत सहावर चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान भी मौके पहुंची.

Last Updated : Mar 12, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details