उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज : तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड से आ रही दुर्गंध - गोस्वामी तुलसीदास

कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने के कारण इन दिनों दुर्गंध आ रही है. इसके चलते हजारों मछलियों का जीवन संकट में है. वहीं शनिचरी अमावस्या में हजारों तीर्थ यात्री यहां आएंगे.

तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में भरे जल से आ रही दुर्गंध

By

Published : May 2, 2019, 8:53 PM IST

कासगंज : गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड में जलस्तर कम होने पर दुर्गंध आ रही है. इससे हजारों मछलियों का जीवन संकट में है. वहीं श्रृद्धालुओं को स्नान करने पर दुर्गंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तीर्थ नगरी सोरों की हरि की पौड़ी के कुंड से आ रही दुर्गंध.

इस हरि की पौड़ी के कुंड का जल नहर से आता था जो अब नहीं आ रहा है. जल कम होने के कारण कुंड सेदुर्गंध आ रही है. वहीं आगे शनिचरी अमावस्या आने वाली है ऐसे में यहां हजारों तीर्थ यात्रियों का आना होगा, जिसको लेकर समस्या है. प्रशासन इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

-पुरोहित

यहां का जल इस समय आचमन करने लायक भी नहीं है. गुरुवार को भी कई तीर्थ यात्री आये थे, लेकिन पानी कीदुर्गंधके कारण उन्होंने स्नान भी नहीं किया. आगामी 11 मई को गंगा सप्तमी है उस दिन यहां लाखों स्नानार्थी आएंगे तो भला इतनी बदबू में कैसे कोई स्नान और पूजन करेगा.

-सतीश भारद्वाज, अध्यक्ष

कुंड का जलस्तर वास्तव में गिर गया है चूंकि जल की आपूर्ति सिंचाई विभाग गोरहा माइनर से होनी है. वहां कार्य होने के चलते पानी रोका गया है. जिससे कुंड का जलस्तर गिर गया है. सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इस बाबत पत्र लिखा गया है जल्द ही जल आपूर्ति कराई जाएगी.

-संतराम सरोज, अधिशासी अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details