कासगंजःजिले में ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये है घटनाक्रम
मामला कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिलौली के निकट का है. यहां अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे मैक्स पिकअप सवार और सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.