उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भयंकर हादसा हुआ. कासगंज में अंतिम संस्कार में शामिल होकर अलीगढ़ लौट रहे लोगों की पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई.

कासगंज
कासगंज

By

Published : May 14, 2021, 9:55 PM IST

कासगंजःजिले में ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये है घटनाक्रम
मामला कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिलौली के निकट का है. यहां अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे मैक्स पिकअप सवार और सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बारिश से हटी रेत तो दिखने लगी लाशें ही लाशें

अलीगढ़ लौट रहे थे लोग
पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग कासगंज में अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने घर ग्राम अगसौली थाना सिकंदराराऊ, जनपद अलीगढ़ वापस लौट रहे थे कि अचानक यह दुर्घटना हो गई. घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details