उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1600 किलो गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप - kasganj police

यूपी के कासगंज में शनिवार को गांजे से भरे कैंटर को पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए जब्त कर लिया है. मौके से तीन गांजा तस्करों को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. 1600 किलोग्राम गांजे की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

तीन तस्कर गिरफ्तार.
तीन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 7, 2021, 9:23 PM IST

कासगंज:जिले में विशाखापट्टनम से कासगंज के रास्ते बरेली जा रहे गांजे से भरे कैंटर को पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए पकड़ा है. वहीं मौके से तीन गांजा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बरामद गांजे का वजन लगभग 1600 किलोग्राम है. बाजार में इसकीकीमत लगभग पौने दो करोड़ बताई जा रही है. वहीं कासगंज पुलिस की इस कामयाबी पर प्रमुख सचिव गृह ने पुलिस टीम को 1 लाख इनाम की घोषणा की है, तो वहीं एडीजी और डीआईजी ने भी 40-40 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

मामला कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली का है. मुखबिर से सूचना मिली कि एक पानी की टंकी से भरा कैंटर गुजरने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पर नाकाबंदी कर दी. थोड़ी ही देर में चांदी नहर के पुल से एक कैंटर संख्या (UP-80 CT-2347) गुजरा, लेकिन नाकाबंदी के चलते चालक कैंटर लेकर भाग नहीं सका. कैंटर में सवार तीन बदमाश देवदत्त पुत्र चरण सिंह निवासी सेहत थाना बलदेव जनपद मथुरा और कमल किशोर पुत्र फूल सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान एवं विष्णु पुत्र गोपाल निवासी बरसो थाना सेवर जनपद भरतपुर राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब कैंटर की तलाशी ली गई, तो पानी की टंकी में छुपाकर ले जा रहे गांजे के बंडलों को पुलिस ने बरामद किया, जिसके बाद गांजे के वजन के बारे में जानकारी की गई, तो पकड़े गए गांजे का कुल वजन 1600 किलोग्राम निकला. इसकी बाजार में कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.

कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजे को विशाखापट्टनम से कासगंज-बरेली होते हुए उत्तराखंड को ले जाया जा रहा था. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस गैंग में और भी कई सदस्य हैं, जिन्हें वांछित के तौर पर तलाश किया जाएगा. इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैं. कासगंज एसपी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि कासगंज पुलिस की इस कामयाबी पर मुख्य सचिव गृह ने 1 लाख का इनाम और एडीजी एवं डीआईजी ने 40-40 हजार का इनाम पुलिस टीम को देने का एलान किया है.
इसे भी पढ़ें-डेढ़ करोड़ रुपये के गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details