कासगंज: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में कासगंज के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उनके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं. देर रात तक तीनों युवको के शव आने की संभावना जताई जा रही है.
कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गांव नगला छत्ता के आधा दर्जन से अधिक युवक गुजरात के जनपद डाकोर के अकरवा में टमाटर की मंडी में काम करते थे. इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में तीनों युवक गिरीश, राजपाल, हरेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ टमाटर की केंटर में बैठकर वापस कासगंज आ रहे थे. तभी राजस्थान के राजसमंद जिले में देवगढ़ के पास दो केन्टरों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई.