उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: अनियंत्रित कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्कर, 3 घायल - कासगंज खबर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने हनुमान मंदिर को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों में टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए.

etv bharat
अनियंत्रित कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्कर

By

Published : Jan 5, 2020, 12:12 PM IST

कासगंज:कासगंज में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित कैंटर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में टक्कर मार दी. इस घटना में वाहनों के परखच्चे उड़ गए और 3 लोग घायल हो गए. घायल लोग राजस्थान से अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करने आए थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्कर.
  • जिले के सोरों में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित कैंटर ने हनुमान मन्दिर को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों में टक्कर मार दी.
  • जिकैंटर की चपेट में आए वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं कैंटर गाड़ियों में टक्कर मारते हुए पलट गया.
  • इस दौरान वाहनों में सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जो भरतपुर राजस्थान से अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करने आए थे.
  • घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

    बोलेरो में सवार एक सहयात्री सुनील जैन ने बताया कि वे लोग भरतपुर राजस्थान से अपने मृत स्वजन की अस्थियां विसर्जित करने के लिए सोरों आए हुए थे. जिनमें से 3 लोग एक गेस्ट हाउस में सो गए एवं तीन लोग बोलेरो कार में आराम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कैंटर ने आकर जोरदार टक्कर मारी और पलट गया. जिसमें 3 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details