कासगंज: जिले में शनिवार रात तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पलात में भर्ती कराया गया है. इससे पहले जिले में तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद 27 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था और जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था.
कासगंज में मिले कोरोना के 3 नए मरीज - कासगंज की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तीन नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है.
कासगंज में मिले कोरोना के 3 नए मरीज
तीन नए मरीजों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों को भी क्वारंटाइन किया है. तीनों मरीज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पाॅजिटिव मरीजों के इलाकों में एक किलोमीटर के दायरे तक बैरियर लगा कर सील कर दिया गया है. इसी से साथ जिले में अब तक कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 मरीज 27 अप्रैल को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.