कासगंज: जिले में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. सोमवार की देर रात कोतवाली सहावर क्षेत्र के गांव जमालपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों बाइक से सहावर जा रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
घटना की जानकारी मिलते ही सहावर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क हादसे में तीन की मौत पिकअप चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि अलीगढ़ के ग्राम तुआमई थाना अकबराबाद निवासी रामगोपाल पुत्र राजा राम अपनी बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से सहावर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाइक को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े.
इस हादसे में मौके पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजकर फरार चालक की तलाश में जुट गयी है.
15 दिन में 3 बड़े हादसे
बता दें कि जनपद कासगंज में सड़क हादसों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में जिले में 3 बड़े हादसे हुए, जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कल देर रात हुए हादसे में एक ही घर के तीन सदस्यों की जान चली गई.