उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: कोरोना के तीन मामले आए सामने, जिला प्रशासन में हड़कंप - कासगंज समाचार

यूपी के कासगंज में कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए हैं. जनपद से 129 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 55 की रिपोर्ट आई है. तीनों पॉजिटिव मामले 55 में से ही हैं.

कासगंज समाचार.
सीएमओ.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:32 PM IST

कासगंज:जनपद में 3 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जनपद में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं था. रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

कोरोना पॉजिटिव आये लोगों के बारे में सीएमओ कासगंज प्रतिमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जनपद से 129 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 55 की रिपोर्ट आई है. तीनों पॉजिटिव मामले 55 में से ही हैं. तीनों कोरोना वायरस संक्रमितों में A प्रकार के लक्षण हैं. इन्हें अभी कोई परेशानी नहीं है.

तीनों कोरोना संक्रमितों के बारे में सीएमओ ने बताया कि एक अपनी मां को दिल्ली एम्स में दिखाने गया था. दूसरे की दिल्ली में टेलरिंग की दुकान है. तीसरा कासगंज जनपद में अपने घर पर रहता है, जो कुछ दिन पहले अलीगढ़ गया था.

तीनों को जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं तीनों के परिजनों के खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्हें नॉरथा स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही इनके घरों के आस-पास के इलाके को सील करने के बाद सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही उसे कहीं आने-जाने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details