कासगंज: जिले की हरिपदी गंगा में अचानक एक साथ हजारों मछलियों की मौत हो गई. लोगों ने हजारों की संख्या में मछलियों के शव गंगा में उतराते देखे तो हड़कंप मच गया. प्रशासन जहां एक ओर फ्लड यूनिट का स्टीमर चलने से मछलियों की मौत की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग केमिकल और ऑक्सीजन से मछलियों की मौत की बात कह रहे हैं.
कासगंज: हरिपदी गंगा में हजारों मछलियों की मौत, वजह साफ नहीं
उत्तर प्रदेश के कासगंज के हरिपदी गंगा में एक साथ हजारों मछलियों की मौत हो गई. प्रशासन फ्लड यूनिट का स्टीमर चलने से मछलियों की मौत की बात कह रहा है.
हरिपदी गंगा में हजारों मछलियों की मौत.
हजारों मछलियों की मौत
- जिले की हरिपदी गंगा में अचानक एक साथ हजारों मछलियों की मौत हो गई.
- नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संत राम सरोज की माने तो फ्लड यूनिट का जो स्टीमर आता है, उससे हर साल नुकसान होता है.
- कभी ये नुकसान ज्यादा होता है तो कभी कम, इसलिए कोशिश रहती है कि ये स्टीमर कम से कम चले.
- एक और दिक्कत इस बार हुई है कि गंगा में जो पानी आता है वो बंद हो गया है.
- संत राम सरोज ने कहा कि हमने सिंचाई विभाग से भी अपील की है कि फ्रेश पानी छोड़ा जाए.
- ईओ सहाब का गणित कमजोर होने की वजह से हजारों की संख्या में मरी हुई मछलियां उन्हें इक्का दुक्का नजर आईं.