कासगंज: जिले की हरिपदी गंगा में अचानक एक साथ हजारों मछलियों की मौत हो गई. लोगों ने हजारों की संख्या में मछलियों के शव गंगा में उतराते देखे तो हड़कंप मच गया. प्रशासन जहां एक ओर फ्लड यूनिट का स्टीमर चलने से मछलियों की मौत की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग केमिकल और ऑक्सीजन से मछलियों की मौत की बात कह रहे हैं.
हरिपदी गंगा में हजारों मछलियों की मौत.