कासगंज :जिले में शनिवार देर रात चोरों ने एक साड़ी सेंटर को निशाना बनाया. शोरूम का शटर काटकर चोर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाले. चोरी की इस घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी है वहीं व्यापारियों में आक्रोश भी है.
शनिवार देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद के ढोलना कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर का है. बीती रात चोरों ने एक साड़ी सेंटर का शटर काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. सुबह दुकानदार को जब घटना की जानकारी हुई तो उसका माथा सन्न रह गया. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में दुकानदार ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. वहीं चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.