उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ट्रैक्टर ट्रॉली को आधी रात चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

यूपी के कासगंज में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को आधी रात चोर चुराकर ले गए. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

etv bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली को चुरा ले गए चोर.

By

Published : Feb 16, 2020, 11:49 AM IST

कासगंज: जनपद में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को आधी रात चोर चुरा ले गए. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

शनिवार को ट्रेक्टर मालिक ओमपाल पुत्र तेजपाल ने पटियाली थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपना ट्रेक्टर दरियावगंज में जय बाला जी फीलिंग स्टेशन भारत पैट्रोलपम्प पर खड़ा किया करते थे. रोजाना की भांति 14 फरवरी की रात्रि में भी ट्रेक्टर-ट्राली को उसी जगह पर खड़ा किया था.

ट्रैक्टर ट्रॉली को चुरा ले गए चोर.

जब सुबह जाकर देखा तो वहां से ट्रेक्टर गायब था. जिसके बाद पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, तो उसमें कुछ लोग ट्रेक्टर ट्राली को धक्का लगाकर ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें:लखनऊ: किशोरी को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर 3 घंटे बाद छोड़ा, तीन गिरफ्तार

फिलहाल ट्रैक्टर मालिक ने अपने चोरी हुए ट्रेक्टर महिन्द्रा डीआई 265 रंग लाल नम्बर UP 87/C/0607 के चोरी होने की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details