उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ग्राम प्रधान के घर लाखों की चोरी, भाजपा विधायक के हैं रिश्तेदार - ग्राम प्रधान के घर में चोरी

कासगंज जिले में एक ग्राम प्रधान के घर से चोरी का मामला सामने आया है. लाखों कीमत के आभूषण सहित चोर नकदी भी ले गए.

ग्राम प्रधान के घर लाखों की चोरी
ग्राम प्रधान के घर लाखों की चोरी

By

Published : May 17, 2020, 8:03 PM IST

कासगंज: जिले में लॉकडाउन के दौरान एक ग्राम प्रधान के घर कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना वाला घर बीजेपी एमएलए के बहनोई का बताया जा रहा है.

कुंडी तोड़कर घर में घुसे चोर
मामला कासगंज के ग्राम शाहपुर टहला का है. बीती रात चोरों ने ग्राम प्रधान अशोक सिंह राठौर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दो कमरों में घुसकर अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए और डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण के साथ ही नकदी भी ले गए.

विधायक के बहनोई का घर
उसी रात चोरों ने गांव के ही मुन्ना सिंह के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन गृह स्वामी की मुस्तैदी के चलते चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई, वह हरदोई के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह के बहनोई संजीव सिंह राठौर का है. ग्राम प्रधान अशोक कुमार, संजीव के पिता हैं. पुलिस ने मामले में तहरीर ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details