उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी - सदर कोतवाली कासगंज

कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के एंड्रॉयड फोन चोरी कर लिए. गैस कटर से शटर काटकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

दुकान के बाहर लोगों की भीड़.
दुकान के बाहर लोगों की भीड़.

By

Published : Jan 18, 2021, 7:23 PM IST

कासगंज: यूपी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जनपद कासगंज का है, जहां रविवार रात चोरों ने मोबाइल की एक दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के एंड्राएड मोबाइल समेत कई और सामानों की चोरी कर ली.

गैस कटर से काटी दुकान की शटर

मामला कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. मलिक मोबाइल सेंटर के नाम से एक दुकान है. बीती रात चोरों ने गैस कटर से दुकान के शटर को काटकर लाखों रुपये के मोबाइल और सामान उड़ा लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


मोबाइल सेंटर के मालिक मोहम्मद आबिद ने बताया कि वह रविवार रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा गैस कटर से चोरों ने शटर को काट दिया है. शटर उठाकर जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दुकान में रखे सभी मोबाइल फोन गायब थे. दुकानदार के मुताबिक, चोर सिर्फ एंड्राएड फोन ही ले गए थे. कीपैड वाले मोबाइल दुकान में ही थे. दुकानदार के मुताबिक, चोरों ने लगभग 8 लाख रुपये के मोबाइल चोरी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details