कासगंज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर गली सोरों गेट इलाके में रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी के बंद पड़े मकान में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े ही आराम से वहां से निकल गए. फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी के घर हुई चोरी से पुलिस महकमा चोरों की तलाश में जुटा है.
कासगंज: बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कपड़ा व्यापारी के मकान लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
बंद पड़े मकान में चोरी
बीती रात चोरों ने कपड़ा व्यापारी के बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये की नकदी जेवरात के साथ कीमती सामान भी ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
परिवार घर में नहीं था मौजूद
बताया जा रहा है कि रेडीमेड व्यापारी नरेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ दवा लेने के लिए बाहर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया. चोर घर में रखे जेवरात, नकदी समेत करीब 35 से 40 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा, सदर सीओ आरके तिवारी डॉग स्क्वायड टीम, फिंगरप्रिंट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं एएसपी ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है.