कासगंज: जिले में चोरों ने एक मोबाइल शॉप में सेंध लगाकर लाखों के मोबाइल व नकदी पार कर दी. सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली तो दुकान से मोबाइल गायब देख उसके होश उड़ गए. दुकान मालिक ने बताया कि दुकान से 60 एंड्रायड मोबाइल, 30 से 40 कीपैड मोबाइल व 3000 की नकदी लेकर चोर फरार हो गए. फिलहाल दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
कासगंज: मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में चोरों ने एक मोबाइल शॉप में सेंध लगाकर लाखों के मोबाइल व नकदी पार कर दी. सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली तो दुकान से मोबाइल गायब देख उसके होश उड़ गए. दुकान मालिक ने बताया कि दुकान से 60 एंड्राइड मोबाइल, 30 से 40 कीपैड मोबाइल व 3000 की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली क्षेत्र का है, जहां नरदोली रोड पर मनीष पांडे की मोबाइल की दुकान है. इसमें चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर लाखों के मोबाइल सहित 3000 रुपये की नकदी पार कर दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स ने घटनास्थल का जायजा लिया.
वहीं, मोबाइल शॉप के मालिक मनीष पाण्डेय ने बताया कि चोर उसकी दुकान से 60 के आसपास एंड्रॉयड फोन, 40 से 50 के आसपास कीपैड मोबाइल फोन व लगभग ढाई से तीन हजार रुपये की नकदी ले गए. फिलहाल दुकान मालिक आशीष पांडे ने कोतवाली पटियाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आपको बता दें कि इस क्षेत्र में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी कई दुकानों में इसी प्रकार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है.