उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में महिला को मारी गोली, परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया आरोप - kasganj news state

मामला जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला केसरी का है. यहां के निवासी विनोद अपनी पत्नी विमलेश के साथ बाइक से जैथरा जा रहे थे. गांव से निकलते ही हमलावरों ने गोली चला दी.

पुरानी रंजिश में महिला को मारी गोली, परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया आरोप
पुरानी रंजिश में महिला को मारी गोली, परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया आरोप

By

Published : Jul 10, 2021, 7:44 PM IST

कासगंज :जनपद में बाइक सवार दंपति पर हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली चला दी. गोली महिला के कोख में लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं, परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है.

मामला जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला केसरी का है. यहां के निवासी विनोद अपनी पत्नी विमलेश के साथ बाइक से जैथरा जा रहे थे. गांव से निकलते ही हमलावरों ने गोली चला दी.

पुरानी रंजिश में महिला को मारी गोली

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड पुलिस ने पकड़े कासगंज के दो हथियार तस्कर

इसमें विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल महिला को अलीगढ़ उपचार के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल महिला के चाचा व ससुर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

वहीं, गोली मारने की घटना के बाद घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की वजह पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है.

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने गांव के ही अंशु पुत्र जुगेंद्र पर गोली मारने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details