उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ठंड में लोगों का जीना हुआ मुहाल, अलाव बना सहारा - कासगंज ताजा समाचार

यूपी के कासगंज में शीतलहर के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जनपद कासगंज में शनिवार का दिन सीजन का सबसे अधिक ठंडा दिन रहा.

etv bharat
कासगंज में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान.

By

Published : Dec 28, 2019, 1:09 PM IST

कासगंज: पहाडों पर हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का कहर जारी है. पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ कासगंज में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बीते दो दिनों से गलन भरी ठंड ने आम जन की हालत बिगाड़ कर रख दी है. जनपद कासगंज में शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.

3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
आपको बता दें कि जनपद कासगंज में शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. करीब 10 बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन सुबह 6 बजे की बात करें तो तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ठंड की वजह से लोग घरों में दुपकने को मजबूर हैं.

कासगंज में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान.

आवागमन ठप
इसके कारण सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बहुत कम देखने को मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शीतलहर भरी ठंड से पशु-पक्षी भी बेहाल है और ठंड की मार झेल रहे हैं. बूढ़े और बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं. शीतलहर के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:-कासगंज: संतान न होने पर पति ने दिया तीन तलाक, किया दूसरा निकाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details