कासगंज: पहाडों पर हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का कहर जारी है. पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ कासगंज में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बीते दो दिनों से गलन भरी ठंड ने आम जन की हालत बिगाड़ कर रख दी है. जनपद कासगंज में शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
आपको बता दें कि जनपद कासगंज में शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. करीब 10 बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन सुबह 6 बजे की बात करें तो तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ठंड की वजह से लोग घरों में दुपकने को मजबूर हैं.