कासगंज:जनपद में शादी के घर में परिवार की ही किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस हर स्तर पर मामले की जांच कर रही है.
कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के घर में बेटी की शादी थी. शादी में जयमाला की रस्में चल रहीं थीं. मध्य रात्रि लगभग 3 बजे भात की रस्म होने को थी. लेकिन इस दौरान 16 वर्षीय किशोरी नजर नहीं आई. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. इसी दौरान किशोरी का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला. जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. किशोरी के मामा का कहना है कि सुबह 4:30 बजे उनकी भांजी शौच के लिए गई थी. जब वह बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की तब उसका शव अपत्तिजनक अवस्था में सरसों के खेत मे पड़ा मिला. उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर हत्या किए जाने की स्थिति नजर आ रही है.