उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, तीन पर मामला दर्ज - कासगंज में युवती से दुष्कर्म

कासगंज जिले में एक दलित किशोरी ने बहला फुसला कर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद किशोरी के पिता ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में दुष्कर्म की घटना का जिक्र नहीं किया है.

rape in kasganj
कासगंज में युवती से दुष्कर्म.

By

Published : Feb 15, 2021, 7:27 PM IST

कासगंज : सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. किशोरी ने बताया कि विगत 11 फरवरी को सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र का मोनू ठाकुर और राजेश उसे बहला-फुसलाकर गंजडुंडवारा ले गए. वहां कमरे में बंद कर दिया, जहां पर एक व्यक्ति अर्जुन ठाकुर पहले से मौजूद था.

किशोरी ने मीडिया के सामने एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोरी को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए, जिसके बाद किशोरी के पिता ने डायल 112 को कॉल की तो पीआरबी ने वहां पहुंच कर लड़की को बरामद किया, लेकिन किशोरी के पिता ने कोतवाली में दी हुई तहरीर में दुष्कर्म की घटना का जिक्र नहीं किया है, जिसके बाद किशोरी के कोर्ट में 164 सीआरपीसीके बयानों पर मामला अटका हुआ है. बयानों के बाद ही पता लग सकेगा यह दुष्कर्म की घटना है या कुछ और.

फिलहाल पीड़िता के पिता ने सुन्नगढ़ी थाने में तीन लोगों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details