कासगंजः यूपी के कासगंज में गंगा में स्नान करते समय डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी तो वहीं 5 वर्षीय बालक नहर में स्नान करते वक़्त लापता हो गया. घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत, एक बालक लापता
कासगंज में गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत हो गई वहीं एक बालक लापता हो गया.
दरअसल, कासगंज में रविवार को सोरों थाना क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर स्नान करते समय 16 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र वीरपाल की मौत हो गई. वहीं सहावर थाना क्षेत्र के चांडी के पुल गोरहा नहर में नहाते वक्त 5 वर्षीय आरब पुत्र अंकित निवासी नगला गुमानी लापता हो गया.
जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद के नगला रति के रहने वाले वीरपाल का 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु अपने घर से कलश यात्रा में शामिल होकर कासगंज के कछला गंगा घाट पर कलश विसर्जन करने आया हुआ था. इसी दौरान वह अन्य लोगों के साथ गंगा में स्नान करने लगा तभी अचानक वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया. किशोर को डूबता देख लोगों में चीख पुकार मच गई और आनन फानन में स्थानीय तैराकों ने कड़ी मशक्कत के बाद डूबे किशोर को बाहर निकाला. तत्काल उसे कासगंज के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं, दूसरी घटना कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के चांडी के पुल गोरहा नहर की है, जहां नगला गुमानी में अपनी ननिहाल में गर्मियों की छुट्टियां बिताने 5 वर्षीय आरब पुत्र अंकित आया हुआ था. रविवार दोपहर लगभग बारह बजे वह साथियों के साथ नहर में स्नान कर रहा था कि अचानक लापता हो गया. चौकी इंचार्ज चांडी पुल किशन कुमार ने बताया की बच्चे की तलाश की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चा नहर में स्नान करते वक़्त डूब गया है लेकिन किसी ने उसे स्नान करते समय डूबते नहीं देखा है. वर्तमान में आरब का परिवार कासगंज के आवास विकास कालोनी में रहता है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में बेटे के साथ मां ने दी जान, बच्ची की हालत नाजुक