कासगंज:एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इससे नाराज खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक का है.
गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम इमामुद्दीन नगर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक लालाराम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाए गए मिशन प्रेरणा वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. पोस्ट में दो कार्टून बने हैं और पोस्ट में लिखा गया है, 'इधर से दो करोड़ डालो उधर से 18.5 करोड़ निकालो, मशीन का नाम तो आप जानते ही हैं धर्म का धंधा'. मामले का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गंजडुंडवारा श्रीकांत पटेल ने तत्काल इंचार्ज प्रधानाध्यापक लालाराम को 17 जून को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.