उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापक ने वाट्सएप ग्रुप पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, मांगा गया स्पष्टीकरण

कासगंज में एक शिक्षक से खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. शिक्षक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी.

वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट
वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट

By

Published : Jun 20, 2021, 5:49 PM IST

कासगंज:एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इससे नाराज खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक का है.

गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम इमामुद्दीन नगर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक लालाराम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाए गए मिशन प्रेरणा वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. पोस्ट में दो कार्टून बने हैं और पोस्ट में लिखा गया है, 'इधर से दो करोड़ डालो उधर से 18.5 करोड़ निकालो, मशीन का नाम तो आप जानते ही हैं धर्म का धंधा'. मामले का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गंजडुंडवारा श्रीकांत पटेल ने तत्काल इंचार्ज प्रधानाध्यापक लालाराम को 17 जून को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

पढ़ें:UP में 21 जून से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिये क्या-क्या मिलेगी छूट

नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर डाली गई पोस्ट का उद्देश्य क्या है और यह कौन सी मशीन है. कौन से फार्मूले से दो करोड़ डालने पर 18.5 करोड़ निकलते हैं, इसको भी समझाइए अन्यथा आप के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details