उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डायल 100 पुलिस कर्मियों पर लगा शिक्षक की मौत का आरोप - शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

यूपी के कासगंज में एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक शिक्षक के परिजनों ने डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर शिक्षक की मौत का आरोप लगाते हुए कोतवाली पटियाली में तहरीर दी.

शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Oct 4, 2019, 5:47 PM IST

कासगंज: जनपद के कोतवाली पटियाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली पटियाली क्षेत्र की डायल 100 गाड़ी संख्या 1140 पर तैनात पुलिसकर्मियों को शिक्षक की मौत की वजह बताया है. मृतक शिक्षक के परिजनों ने डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पटियाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शिक्षक की सड़क हादसे में मौत.

जानें क्या है मामला

  • मामला जनपद के कोतवाली पटियाली क्षेत्र का है, जहां एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई.
  • मृतक शिक्षक राघवेंद्र जनपद के कोतवाली सिकंदरपुर क्षेत्र के बकराई गांव का रहने वाला था.
  • मृतक के परिजनों का आरोप है कि राघवेंद्र पटियाली से अपने निजी काम से वापस अपने घर गंजडुंडवारा जा रहा था.
  • तभी रास्ते में डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों का राघवेंद्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • विवाद के बाद राघवेंद्र की गाड़ी को डायल 100 पुलिस कर्मियों ने ओवरटेक किया, जिससे हडबड़ा कर कार गड्ढे में गिरने से राघवेंद्र की मौत हो गई.
  • घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिक्षक राघवेंद्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • पुलिस ने मामले में डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है और जांच में जुटी है.

डायल 100 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति होटल पर दारू पीकर गाली-गलौज कर रहा है. जब सूचना पर यूपी 100 मौके पर पहुंची और शिक्षक राघवेंद्र से बात की तो उसने पुलिस से कहा कि मैं गाड़ी से नीचे उतरकर बात करूंगा. इसी दौरान शिक्षक राघवेंद्र मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. परिवार वालों का आरोप है कि डायल 100 ने शिक्षक के पीछे गाड़ी दौड़ाई, जिससे गाड़ी गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कराई जा रही है.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ पटियाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details