उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ड्रेस न होने पर शिक्षक ने की पिटाई, छात्र ने उठाया यह कदम - ड्रेस न होने पर छात्र की पिटाई

कासगंज में एक छात्र की पिटाई शिक्षक ने इसलिए कर दी कि उसके पास ड्रेस नहीं थी. शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र अपना घर छोड़कर फरार हो गया और करीब ढ़ाई महीने बाद पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से बरामद किया.

ETV BHARAT.
स न होने पर शिक्षक ने की छात्र की पिटाई.

By

Published : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

कासगंज:प्रशासन के द्वारा तमाम नियम, कायदे और कानून बनाने के बावजूद शिक्षक अपने व्यवहार में तब्दीली नहीं ला पा रहे हैं. जनपद कासगंज में भी शिक्षक की गैर संवेदनशीलता सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई कर दी.

जानकारी देते संवाददाता.

ड्रेस नहीं होने पर छात्र की पिटाई
ताजा मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन का है, जहां एक छात्र की उसके अध्यापक ने ड्रेस न होने के चलते कई बार उसकी पिटाई की. छात्र ने बताया कि उसको शिक्षक प्रार्थना में लगी लाइन से निकाल कर अलग खड़ा कर देते थे. रोज की पिटाई से तंग आकर छात्र ने घर से भागने का मन बना लिया.

घर में की चोरी

छात्र ने अपने घर में रखे मक्के की चोरी की और बाजार में बेच दिया, जिससे उसे 65 रुपये मिले. उन रुपयों को लेकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन द्वारा दिल्ली होते हुए पानीपत पहुंच गया, जहां एक होटल में उसने काम करना शुरू कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मैं उसको ड्रेस नहीं दिलवा पाया. उसने कई बार बताया कि ड्रेस न पहनने के चलते स्कूल में मेरी पिटाई होती है.

ये भी पढ़ें:-रामपुर: नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मांगा गृहमंत्री से इस्तीफा

छात्र के पिता ने बताया कि 19 सितंबर को बेटा राजा का रामपुर किसी कार्य से गया, लेकिन वापस नहीं आया. वह राजा का रामपुर कस्बे से गायब हुआ था तो हमने थाना राजा का रामपुर जनपद एटा में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच में एक बार उसका फोन आया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो पानीपत हरियाणा का निकला. उसके बाद पुलिस के प्रयासों से लगभग ढाई महीने बाद छात्र को पुलिस ने बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details