उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में नेपाल के काठमांडू से आए युवक की जांच के लिए पहुंची चिकित्सीय टीम - कासगंज में कोरोना संदिग्ध

यूपी के कासगंज में नेपाल के काठमांडू से आए युवक की जांच करने चिकित्सीय टीम युवक के घर पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे 14 दिन तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी.

कासगंज में कोरोना संदिग्ध
कासगंज में कोरोना संदिग्ध

By

Published : Mar 24, 2020, 1:13 PM IST

कासगंज:जनपद में नेपाल के काठमांडू से आए एक युवक के जनपद पहुंचने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चिकित्सीय टीम उक्त युवक के घर जांच के लिए पहुंची. सोमवार से करीब 14 दिन तक युवक को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

कासगंज में कोरोना संदिग्ध की जांच की गई.

काठमांडू से आए युवक की हुई जांच
दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली के रहने वाले डॉक्टर शिवप्रताप का पुत्र शिवम नेपाल के काठमांडू में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा है. इसके चलते युवक रविवार को कासगंज पहुंचा. उक्त युवक के पटियाली पहुंचने की सूचना पर तत्काल प्रशासन हरकत में आया और एक चिकित्सीय दल जांच के लिए उसके घर पहुंच गया. प्रारंभिक जांच के बाद उसको 14 दिन तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें: कासगंज: 2 बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत

युवक जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसका इमीग्रेशन किया गया. इसके चलते कोरोना से संबंधित उत्पन्न होने वाले लक्षण के बारे में जानकारी मांगी गई. साथ ही चेकअप भी किया गया और जांच के बाद मुझे जाने दिया. फिलहाल ऐसा कोई लक्षण प्रतीत नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी अपने आप को सबसे अलग रह रहा हूं.
-शिवम, काठमांडू से आया व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details