कासगंज:सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर में रहने वाले रूप किशोर सोलंकी के घर में रखे सामान में पिछले 5 दिनों से अचानक ही आग लग जाती है. अज्ञात कारणों से लगभग सैकड़ों बार आग लग चुकी है. यह आग कैसे लग रही है, अभी तक रहस्य बना हुआ है. गांव में हड़कंप तो उस समय मच गया जब मामले की जांच करने पहुंचे लेखपाल के सामने ही एक अनाज से भरी हुई बोरी में आग लग गई. आग लगने की घटना से पूरे गांव में दहशत है. गांव का कोई भी व्यक्ति उस घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. कोई इसे प्राकृतिक घटना बता रहा है तो कोई भूत प्रेत का चक्कर. ग्रामीणों ने प्रशासन से समाधान की गुहार लगाई है.
रायपुर पटना ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में रूप सिंह, कन्हई पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह तीनों सगे भाई हैं. तीनों के घर आसपास में ही हैं. आग लगने की पहली घटना 1 अप्रैल को रूप सिंह के घर में हुई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में रखे सामान में अचानक आग की लपटें देखीं तो परिवार के लोगों ने आग बुझाई व सामान हटाया. इसके बाद अलग अलग समय में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया.
बर्तनों में पानी भरकर बैठे रहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों को घर के बाहर बाल्टी और टब में पानी लेकर बैठना पड़ रहा है. क्योंकि आग किसी भी समय घर में जल उठती है. ग्रामीणों की नजर घर की रखवाली करने पर रहती है. कभी कपड़ो में तो कभी गेंहू की बोरी में अचानक से ग्रामीणों की आंखो के सामने आग लग जाती है. पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी तो लेखपाल मौके पर जांच करने पहुंचे. लेखपाल ओमप्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान उनके सामने ही अनाज से भरी बोरी में आग लग गई.