कासगंज: यूपी के कासगंज में आयोजित मेले में मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहे युवक की बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मामला कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों का है, जहां इस समय प्रसिद्ध मार्गशीर्ष का मेला चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं, दूर-दूर से दुकानदार और झूले वाले इस मेले में आकर अपनी दुकानें लगाते हैं.
इसी सोरों के मार्ग में मौत का कुआं भी लगा हुआ था. मौत के कुएं में बाइक सवार दर्शकों को अपना स्टंट दिखा रहा था कि अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिसके चलते मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहा बाइक सवार बाइक से गिर गया. जिससे बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, बाइक सवार के गिरने के बाद काफी देर तक बाइक मौत के कुएं में चक्कर लगाती रही और अंत में वो भी गिर गई. मौत के कुएं में स्टंटमैन के करतब देखने आए दर्शकों में से ही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.