उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज के मेले में फिसली स्टंटमैन की बाइक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Stuntman bike slipped in Kasganj fair

यूपी के कासगंज में आयोजित मेले में मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहे युवक की बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मेले में फिसली स्टंटमैन की बाइक
मेले में फिसली स्टंटमैन की बाइक

By

Published : Dec 25, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 6:28 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में आयोजित मेले में मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहे युवक की बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मामला कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों का है, जहां इस समय प्रसिद्ध मार्गशीर्ष का मेला चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं, दूर-दूर से दुकानदार और झूले वाले इस मेले में आकर अपनी दुकानें लगाते हैं.

इसी सोरों के मार्ग में मौत का कुआं भी लगा हुआ था. मौत के कुएं में बाइक सवार दर्शकों को अपना स्टंट दिखा रहा था कि अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिसके चलते मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहा बाइक सवार बाइक से गिर गया. जिससे बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

मेले में फिसली स्टंटमैन की बाइक

वहीं, बाइक सवार के गिरने के बाद काफी देर तक बाइक मौत के कुएं में चक्कर लगाती रही और अंत में वो भी गिर गई. मौत के कुएं में स्टंटमैन के करतब देखने आए दर्शकों में से ही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे बाईपास का शिलान्यास, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहे स्टंटमैन के गिरते ही तत्काल मौत के कुएं के संचालक और कार्यकर्ता दौड़ पड़े. घायल स्टंटमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, करतब दिखा रहा स्टंटमैन बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है. यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.

(खैर, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 25, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details