कासगंज: जिले में पौराणिक मेला मार्गशीर्ष की शरूआत हो चुकी है. मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया. साथ ही राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन किया. मेले का शुभारंभ करने आए राज्य मंत्री महेश गुप्ता और अनिल शर्मा ने मीडिया से भी बातचीत की.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि एक बड़े नेता ने दुष्कर्म की घटना पर कहा था कि बच्चों से छोटी मोटी गलती हो जाती है. उनका यह कहना हास्यास्पद है.