कासगंज :जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. घटना कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र की है, जहां म्याऊं चौराहे पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने एंम्बुलेंस सेवा और पुलिस को दी. एंम्बुलेंस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने महिला के पति को मृत घोषित कर दिया.