उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, एक की मौत - सड़क हादसे में एक की मौत

कासगंज जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. दर्घटना में महिला के पति की मौत हो गई.

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

By

Published : Apr 12, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 5:03 PM IST

कासगंज :जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. घटना कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र की है, जहां म्याऊं चौराहे पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने एंम्बुलेंस सेवा और पुलिस को दी. एंम्बुलेंस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने महिला के पति को मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटना में मृत महिला पिंकी सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तर की रहने वाली थी. मंगलवार को पिंकी अपने पति अजय पाल के साथ बाइक से कायमगंज दवाई लेन जा रही थी. रास्ते में म्याऊं चौराहे पर हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे पढ़ें- कर्मचारियों पर कंपनी हुई मेहरबान, गिफ्ट में बांट दी 100 कार

Last Updated : Apr 12, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details