उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े किशोर को रौंदा, मौत - speeding car hit teenager

कासगंज में तेज रफ्तार कार ने किशोर को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

कासगंज में तेज रफ्तार कार
कासगंज में तेज रफ्तार कार

By

Published : Dec 16, 2022, 5:12 PM IST

कासगंज: जनपद में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क पर खड़े किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. हादासे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि कार चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल पूरा मामला कासगंज के सोरों क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपूर का है. जहां नगला भांजी निवासी 14 वर्षीय किशोर प्रदीप पुत्र मुकेश सड़क पर खड़ा हुआ था. तभी अचानक सोरों की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ने किशोर को रौंद दिया. जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर से टकराती हुई सड़क के दूसरी तरफ चली गई. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और कार चालक को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक कार चालक वायुसेना कर्मी है, जो ट्रांसफर होने के चलते अपनी नई पोस्टिंग पर जा रहा था. ग्रामीण घनश्याम ने बताया कि कार चालक ने माना है कि नींद आने के चलते यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. साथ ही दुर्घनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया है. जबकि किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-नवनीत सहगल की तस्वीर के जरिये योगी सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details