उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 10, 2022, 3:38 PM IST

ETV Bharat / state

कासगंज में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भैंस के आगे बजाई बीन, सड़कों के निर्माण को लेकर PWD को चेताया

कासगंज में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल गांधी ने भैंस के आगे बीन बजाई. जिले में खराब सड़कों के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को चेताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कासगंज: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को लग रहा है कि सरकार के आदेशों की पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं. इसी के चलते सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल गांधी ने गुरुवार को भैंस के आगे बीन बजाई.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल गांधी (SP national spokesperson abdul gandhi in Kasganj) का कहना है कि वे करीब 8 सालों से जिले में खराब पड़ी सड़कों को सुधारने की मांग कर रहे है. लेकिन, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग को जगाने के लिए अब्दुल गांधी भैंस के आगे बीन (Abdul gandhi played bean in front of buffalo) बजाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश भर के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, समस्त जिलों में 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए. वहीं, यूपी के कासगंज की बात करें तो इन 5 दिनों में कई ऐसी सड़कें हैं, जो वर्षों से इतनी जर्जर है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है और यह सभी सड़कें किसी भी सूरत में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त नहीं होने वाली हैं.

जानकारी देते सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल गांधी
ऐसी ही एक सड़क है, जो लगभग पचास हजार की आबादी वाले कस्बे भरगैन को दरियावगंज होते हुए कासगंज जिला मुख्यालय से जोड़ती है. यह सड़क विगत 8 वर्षों से इतनी जर्जर है कि, उस पर पैदल निकलना भी मुश्किल है. गुरुवार को उसी सड़क पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और रिटायर्ड इंस्पेक्टर बदरुल हसन खान पहुंचे. उन्होंने भैंस को पीडब्ल्यूडी विभाग का रूप देते हुए उसके आगे बीन बजाई.


पढे़ं-गोरखपुर में पोतों ने धारदार हथियार से की दादी की हत्या, जमीन के लिए उतारा मौत के घाट

अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि सरकार सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा कर रही है लेकिन, कासगंज जिले में कई ऐसी सड़कें हैं, जिनकी हालत वर्षों से खराब पड़ी है. वहीं, रिटायर्ड इंस्पेक्टर बदरुल हसन खान ने कहा कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते हैं. लेकिन, विगत 8 वर्षों से खराब पड़ी सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन प्रशासन ने आज तक इस मार्ग को बनवाने की जहमत नहीं उठाई है.

पढे़ं-फिरोजाबाद में छात्रा की मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details