उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने लालटेन और टॉर्च लेकर खोजी सड़क - कासगंज एटा बॉर्डर पर ओन घाट

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी कासगंज पर लालटेन और टॉर्च लेकर सड़क ढूंढते नजर आए. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv Bharat
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी

By

Published : Nov 12, 2022, 6:48 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की अंतिम तारीख 15 नवंबर नजदीक आ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कासगंज के सिढ़पुरा से ओन घाट होते हुए एटा को जाने वाली लगभग 16 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. सपा नेता ने लालटेन और टॉर्च लेकर सड़क को खोजा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कासगंज एटा बॉर्डर पर ओन घाट से एटा तक पदयात्रा की. ओन घाट से एटा तक की जर्जर सड़क को बनवाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पदयात्रा के साथ-साथ सरकार और प्रशासन को जगाने का एक अनोखा तरीका निकाला.

इसे भी पढ़े-कूढ़ा गांव में हो रहे अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्रवाई, पुलिस ने छह डंपर किए सीज

अब्दुल हफीज गांधी ने इस दौरान टॉर्च और लालटेन को लेकर सड़क को तलाशा. उन्होंने कहा कि प्रशासन तो सो रहा है. हम भी देखें, आखिर ओन घाट से एटा तक काया मार्ग आखिर गया तो गया कहां.

यह भी पढ़े-महिला ने सिपाही पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details