कासगंज: सावन का महीना आते ही लहरा गंगा घाट पर दूरदराज से मन में आस्था लिए कावड़िए यहां आते हैं. अधिकतर कांवड़िया मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से आते हैं. इन सभी कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एसपी सुशील घुले ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
कासगंज: कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, एसपी ने लहरा घाट का लिया जायजा - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कासगंज के लहरा गंगा घाट पर सावन का महीना शुरु होते ही कांवड़ियों का तांता लगना शुरु हो गया है. जिसे देखते हुए लहरा घाट पहुंचकर एसपी सुशील घुले ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
यहां आने वाले कांवड़ियों का क्या कहना है-
- हम यहां पिछले छह-सात साल से आ रहे हैं.
- हर साल हम अपना कावड़ यहीं से भरते हैं.
- हम भोले बाबा से जो भी मांगते हैं वो हमें मिल जाता है.
आज कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया, जिसमें हमें बारिश में भीगते हुए ड्यूटी करते हुए एसआई और कांस्टेबल दिखाई दिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं मिली है. साथ ही हमें आसपास के जनपदों एटा, हाथरस और अलीगढ़ से फोर्स उपलब्ध कराई गई है. जनपद की पुलिस के साथ विशेष रूप से जल पुलिस की भी गंगा घाट पर व्यस्था की गई है. जो सतर्कता से कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है.
-सुशील घुले, एसपी