उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: जमीन बेचकर लौटी थी मां, रुपये छीनकर बेटा-बहू हुए फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक मामला चौंकाने वाला आया है. जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही मां से बेटे-बहू तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.

जमीन बेचकर लौटी थी मां, पैसे छीन कर बहू-बेटे हुए फरार.

By

Published : Oct 6, 2019, 4:42 PM IST

कासगंजः जिले की पटियाली तहसील में शनिवार को जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही अपनी मां को धक्का देकर बेटा और बहू तीन लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. घटना से आहत होकर रोती बिलखती मां ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है.

जमीन बेचकर लौटी थी मां, पैसे छीन कर बहू-बेटे हुए फरार.

दरअसल कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 80 वर्षीय शांति देवी ने 4 बीघा जमीन नारायण देवी को छह लाख 40 हजार में बेची थी, जिसमें से तीन लाख चालीस हजार रुपये घर पर ही प्राप्त कर लिए थे.

पढ़ेंः-कासगंज: डायल 100 पुलिस कर्मियों पर लगा शिक्षक की मौत का आरोप

शनिवार को पटियाली उपनिबंधक कार्यालय पर बैनामा की लिखा पढ़ी के लिए क्रेता-विक्रेता दोनों पहुंचे. बैनामा होने के समय शांति देवी को नारायण देवी ने बाकी के तीन लाख का भुगतान किया. वृद्धा के अनुसार जैसे वो रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलीं वैसे ही उनके पुत्र सतीश और पुत्रवधू सत्यवती एवं अभिलाष पुत्र घूम राज ने एक साथ वृद्धा को पकड़ लिया और धक्का देकर तीन लाख छीनकर भाग गए.

दर्द से कराहती वृद्धा शांति देवी ने कोतवाली पटियाली में नामजद तहरीर दी है. मां के साथ उनका छोटा बेटा बबलू भी मौजूद था. वहीं पूरा मामला पारिवारिक होने के साथ-साथ आपसी लेनदेन का भी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details