कासगंज: जनपद में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पारिवारिक विवाद के चलते एक दामाद ने सास और ससुर की गोली मार कर हत्या करने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, थाना सिकंदरा जनपद आगरा के रहने वाले अमित उपाध्याय का विवाह कासगंज जनपद के सोरो में हुआ था. दामाद और उसकी ससुराल वालों के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी कारण से दामाद अमित अपनी ससुराल आया हुआ था. अचानक पारिवारिक कलह के चलते हुई कहासुनी में अमित ने अपनी सास सुमन तिवारी और ससुर गोपाल तिवारी को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंःडबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा : बहू निकली कातिल, जानें क्या है मामला
गोली की आवाज सुनते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों लोग लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. सास सुमन तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गोपाल तिवारी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. वहीं, वारदात को अंजाम देकर दामाद मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस सहित तीन टीमें गठित की गयी है, जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप