उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने मां को ईंट मारकर किया घायल - कासगंज न्यूज

यूपी के कासगंज में एक कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपनी मां को ईंट मारकर घायल कर दिया. मां ने अपने बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

बेटे ने ईंट मारकर मां को किया घायल
बेटे ने ईंट मारकर मां को किया घायल

By

Published : Feb 20, 2021, 5:45 PM IST

कासगंज :मामला जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कटील का है. जहां ट्रैक्टर पर डालने वाले त्रिपाल मांगने को लेकर मां और बेटे में कहासुनी हो गयी. इसी मामूली बात पर हुए विवाद में बेटे ने मां के मुंह पर ईंट से वार कर दिया, जिससे महिला का होंठ फट गया. घटना के बाद तत्काल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला ने अपने बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

बेटे ने ईंट मारकर मां को किया घायल
पीड़ित महिला मीरा देवी पत्नी राम सागर ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनके दो बेटों राहुल और रामू ने साझे में ट्रैक्टर खरीदा था. लेकिन बड़े बेटे राहुल ने धोखे से ट्रैक्टर अपने नाम करा लिया. यह जानकरी तब हुई जब ट्रैक्टर के कागज घर पर आए. जिसके बाद मां ने ट्रैक्टर और उसके साथ मिले सामान का बटवारा कर दिया. ट्रैक्टर बड़े बेटे राहुल को दे दिया और सामान में कल्टीवेटर, हैरो, ट्रॉली, कटर और त्रिपाल छोटे बेटे रामू को दे दिया.
बेटे ने ईंट मारकर मां को किया घायल

पीड़िता मीरा देवी ने बताया कि शनिवार को ट्रैक्टर पर ताने जाने वाली त्रिपाल को बड़े बेटे राहुल ने अपनी मां से मांगी. लेकिन बंटवारे के बाद त्रिपाल छोटे बेटे की हो गई थी, जिसको लेकर राहुल और उसमें कहासुनी हुई. इसी कहासुनी में कलयुगी बड़े बेटे राहुल ने महिला के मुंह पर ईंट से कई बार किए. पीड़ित महिला का आरोप है कि बड़े बेटे ने बचाने आई 21 वर्षीय बेटी को भी जमकर पीटा. फिलहाल पीड़ित मीरा देवी ने अपने बेटे राहुल के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है, साथ ही पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details