उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हथियारों की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार-दो फरार - थाना सिकंदरपुर वैश्य

यूपी के कासगंज में एसओजी और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा की कटरी में चल रहे अवैध शस्त्र के कारखाने को पकड़ा है. वही पुलिस ने गिरफ्तार दो असलहा तस्करों के पास से भारी मात्रा में बने अधबने असलहा भी बरामद किए हैं.

एसओजी और पुलिस ने पकड़ा
एसओजी और पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Dec 15, 2021, 8:05 PM IST

कासगंज: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में एसओजी और पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसओजी टीम ने यहां अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है.साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

दरअसल, बुधवार को एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटरी इलाके में बड़े स्तर पर अवैध हथियारों को बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम नरदोली में स्थित गिरीश नाम के व्यक्ति के खेत में चल रहे अवैध हथियारों को बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथों हथियार बनाते हुए जयवीर पुत्र रूप सिंह निवासी नरदोली और बृजेश शर्मा पुत्र ओमपाल शर्मा निवासी भरगैन को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही 25000 के इनामी अज़ीम सहित दो बदमाश फरार होने में सफल रहे हैं.फिलहाल गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे.

इस बारे में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मौके से 8 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 पोनिया, पांच जिंदा कारतूस, 10 हथियार अधबने और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरणों को बरामद किया गया है.


बता दें कि गंगा से सटे होने के कारण यह इलाका कटरी क्षेत्र कहलाता है. यही कटरी क्षेत्र अक्सर अपराधियों की शरण स्थली भी माना जाता है. कटरी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अपराधियों के अनुकूल होती है, जिसके चलते अपराधी यहां पर अवैध धंधों को अंजाम देते हैं.

इसे भी पढ़ें-वैदिक मंत्रोचार के साथ जेपी नड्डा और मुख्यमंत्रियों के दल ने मां सरयू का किया अभिषेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details