कासगंज: जिले में गुरुवार को सुबह बाजरे के खेत में कई टुकड़ों में युवक का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद उसके कपड़ों से युवक की शिनाख्त हुई. युवक का नाम अरुण बताया जा रहा है जो कि 7 अक्टूबर को गायब हो गया था. वहीं मृत युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या में संलिप्तता की बात कही.
कासगंज: 10 दिन से लापता युवक का मिला कंकाल - 10 दिन से लापता युवक का मिला कंकाल
उत्तर प्रदेश के कासगंज में खेत में युवक का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के विधिक कार्रवाई की जाएगी.
10 दिन से लापता युवक का मिला कंकाल.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला जनपद कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा के ग्राम उतरना का है.
- गांव से विगत 7 अक्टूबर को श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर चल रहे भंडारे से युवक अरुण लापता हो गया था.
- मृतक के बाबा ने बताया कि उन्होंने गांव के ही 2 लोगों पर अपहरण किए जाने का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही.
- एसओ सिढ़पुरा राजकुमार ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, जिसके चलते परिजन कई दिन तक थाने के चक्कर काटते रहे.
- मृतक के बाबा राजवीर सिंह सोलंकी ने कोतवाली सिढ़पुरा एसओ राजकुमार और हलका इंचार्ज महावीर सिंह पर उनके नाती की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया.
- राजवीर सिंह का कहना है कि हमारा बेटा भाजपा का कार्यकर्ता था उसके बावजूद योगी की सरकार में उन्हीं के कार्यकर्ता के परिजनों की नहीं सुनी गई.
- उन्होंने कहा कि अगर सूबे में सपा की सरकार होती और किसी यादव के साथ यह घटना हुई होती तो यहां पर मुख्यमंत्री आ जाते और तत्काल कार्रवाई होती.