उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मैं फिरोजाबाद का यादव हूं'... डीएम, आईजी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे - सिहापी ने होमगार्ड को पीटा

कासगंज में सिहापी ने एक होमगार्ड की पहले पिटाई की. इसके बाद उसने होमगार्ड के बेटे को फोन पर धमकी दी. पीड़ित ने सहावर कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है.

सिपाही ने होमगार्ड को पीटा और जान से मारने की धमकी दी
सिपाही ने होमगार्ड को पीटा और जान से मारने की धमकी दी

By

Published : Jun 15, 2021, 3:43 PM IST

कासगंज: जिले में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. इस बार खाकी को शर्मसार करने वाला एक सिपाही है. सिपाही ने एक होमगार्ड की जमकर पिटाई की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित होमगार्ड ने मामले की शिकायत सहावर कोतवाली में की है.


मामला कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली का है. यहां तैनात सिपाही कुलदीप यादव ने डॉयल 112 मोबाइल बाइक पर तैनात होमगार्ड अवधेश को बीते 12 जून को पहले जमकर पीटा. इसके बाद उसने होमगार्ड के बेटे को फोन पर गालियां दीं. सिपाही यहीं नहीं रुका, जब होमगार्ड के बेटे ने उसके व्यवहार की रिकॉर्डिंग कर डीएम से शिकायत करने की बात कही तो सिपाही ने कहा कि चाहे डीएम से कहो या आईजी से कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. मैं फिरोजाबाद का यादव हूं और अभी तेरे बाप को कम मारा है अभी और मारूंगा.

होमगार्ड अवधेश ने सहावर कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि सिपाही कुलदीप यादव मेरे गांव के ही दो लोगों से पैसे लेकर उनका पक्ष लेता है. इसके चलते उसने मेरे साथ मारपीट की. अधिकारियों ने सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में कर दी है. पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद उसने मेरे बेटे को फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. होमगार्ड ने सिपाही से अपनी जान को खतरा बताया है.

इसे भी पढ़ें:रईसजादों ने किया चलती कारों पर स्टंट, तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details