कासगंजः जिले के सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बंधक बनाकर जमकर पीटा. इस हमले में सिपाही की मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. घायल दारोगा को आगरा रेफर किया गया है. मौके पर एसपी मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौजूद है. वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
कासगंज में पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की हत्या, दारोगा घायल - कासगंज में दारोगा घायल
22:08 February 09
सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई थी टीम
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने मृतक सिपाही के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
कठोर कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब और सख्त कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं.