कासगंज: लॉकडाउन की वजह से बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मजदूरों व मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लेकर ट्रेन गुजरात के भरूच से कासगंज पहुंची. इसमें एक हजार से अधिका लोग सवार थे. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही ट्रेन को सैनिटाइज कराया गया. इसके बाद एक-एक कर के यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया.
कासगंज: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुजरात से कासगंज पहुंचे 1 हजार से ज्यादा लोग - train coming from gujarat t
गुजरात के भरूच से कासगंज श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इसमें हजार से अधिक प्रवासी लोग कासगंज अपने गृह जनपद पहुंचे. मजदूरों व मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ट्रेन से घर लौटे हैं.
ट्रेन से उतारने के बाद यात्रियों को भोजन का एक-एक पैकेट, एक पानी की बोतल व फल भी दिए गए. उसके बाद अनाउंसमेंट करके यात्रियों को उनके संबंधित जिले की रोडवेज गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया है. वहीं ट्रेन में कुछ प्रवासी मजदूरों के बच्चे नंगे पैर आये थे. उन सभी बच्चों को तहसीलदार कासगंज अजय कुमार ने नयी चप्पलें भी दीं.
साथ ही मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने कासगंज जंक्शन पहुंचने पर बताया कि रेल में चढ़ते समय उन्हें टिकट दिया गया, लेकिन उसके पैसे नहीं लिये गये. साथ ही उन्होंने बताया कि रेल में खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था की गई थी. वहीं उन्होंने देश और प्रदेश की सरकार को धन्यवाद दिया. रेलवे जंक्शन पर यात्रियों व श्रमिकों को उतारते समय जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.