उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में दुकानदारों के पास नहीं है पर्याप्त राशन - कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के कासगंज में लॉकडाउन के चलते लोगों को कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. राशन की दुकानों में भी राशन की कमी देखी जा रही है. दुकानदारों का सामान भी खत्म होता जा रहा है.

दुकानदारों के पास नहीं है पर्याप्त राशन
दुकानदारों के पास नहीं है पर्याप्त राशन

By

Published : Mar 28, 2020, 3:08 PM IST

कासगंज: जनपद के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के चौथे दिन अब दुकानदारों के पास ग्राहकों को देने के लिए पर्याप्त राशन नहीं है, जिसके चलते ग्राहकों को रोजमर्रा की वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं. लॉकडाउन के चलते दुकानदार बाहर से राशन नहीं ला पा रहे हैं.

कासगंज में दुकानदारों के पास नहीं है पर्याप्त राशन

ईटीवी भारत ने कासगंज जनपद के कस्बा भरगैन में प्रशासन द्वारा की गई होम डिलीवरी व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की. पड़ताल में पता चला कि जो दुकानदारों के पास राशन था लॉकडाउन के 4 दिनों में समाप्त हो गया. बाहर से राशन मिल नहीं पा रहा है, जिसके चलते ग्राहकों को उनके दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं और राशन आदि नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित

हमारे पास जो भी राशन था वह लॉकडाउन के 4 दिन बीतने के बाद समाप्त हो गया है.अब कई ग्राहक वापस लौट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते रास्ते बंद हैं तो सामान बाहर से आ नहीं पा रहा है.
शकील, दुकानदार

हमारे पास दुकानों पर राशन खत्म होने की शिकायतें आई थी कि दुकानदारों के पास जितना स्टॉक में माल था वह ग्राहकों को दे चुके हैं. अब उनका स्टॉक खत्म हो चुका है.
अहमद हुसैन, नगर पंचायत प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details