उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा: बोलेरो-ऑटो की भिड़ंत, 10 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन को जा रहे थे भक्त - कासगंज न्यूज टुडे

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : May 3, 2022, 10:36 AM IST

Updated : May 3, 2022, 8:10 PM IST

10:30 May 03

कासगंज: जिले में बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान देर शाम को 2 और श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यह दुर्घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज बदायूं मैनपुरी मार्ग पर हुई. सीएम योगी ने शोक जताया.

सड़क हादसा

दरअसल कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के पटियाली दरियावगंज बदायूं मैनपुरी मार्ग पर फर्रुखाबाद के क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु ऑटो से पटियाली में भोले बाबा के आश्रम पर जा रहे थे. इस बीच गांव अशोकपुर के पास बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी पुष्टि पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने की.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा आज से, गुरु की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

वहीं, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए. उधर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मंजू और किरन की मौत हो गई.

अधिकतर फर्रुखाबाद के रहने वाले थे मृतक

कासगंज सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर लोग फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के चिलौली गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में कुसुमलता पत्नी मेवाराम, नैना पत्नी राकेश ग्राम चिलौला थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद की ही है. मृतकों में अभी तक चार महिलाएं और दो बच्चे है. इसमें से एक मृतक कायमगंज का है.

हादसे में मृतकों की सूची
1. रूपरानी पत्नी नन्द किशोर शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी घसिया चिलोली करवा व थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद.
2. गोपी पुत्र विमलेश शर्मा 9 वर्ष निवासी घसिया चिलोली करवा व थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद.
3. आरोही उम्र 7 वर्ष पुत्री संजय निवासी पुरवा चौहान थाना विधूना जिला औरया.
4. सुनीता शर्मा पत्नी रामशंकर निवासी घसिया चिलोली कस्वा व थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद.
5. नीरज देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी अमरेश गंगवार निवासी घसिया चिलोली करवा व थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद.
6. कुसुमा देवी पत्नी सेवराम निवासी घसिया चिरौली थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद.
7. श्रीमती मीना देवी पत्नी राकेश शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी घसिया चिरौली कस्या व धाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद.
8. टेम्पो चालक सरनाम पुत्र महावीर निवासी रायपुर थाना कायमगंज, फर्रुखाबाद.
9.मंजू शर्मा पत्नी राजेन्द्र शर्मा उम्र 45 वर्ष घसिया चिरौली थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद



घायलों की सूची
1. धीरेंद्र ठाकुर पुत्र जसवंत निवासी बदनपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रूखाबाद.
2. अमित पुत्र रामदास निवासी नसरथपुर थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद .
3. सुषमा पत्नी मंजीत.
4. आराध्या पुत्री मंजीत उम्र 4 वर्ष.
5. आस्था पुत्री मंजीत उम्र 4 माह.
6. दीपिका पत्नी अमित.
7. मंजीत पुत्र सुरजीत.
8. सुरजीत पुत्र राजबहादुर.
9. श्रीदेवी पत्नी सुरजीत.
10. कमलेश पत्नी राजीव शर्मा निवासीगण घटिया चिरौली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 3, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details