उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरा डोज लगा नहीं, नेट पर अपडेट हो गए स्टेटस

कासगंज में वैक्सीनेशन के दौरान अनोखा मामला सामने आया है. यहां कोविड की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे कुछ लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने यह कहकर लौटा दिया कि उनकी डोज तो लगाई जा चुकी है और नेट पर भी उनका स्टेटस अपडेटेड है.

kasganj letest news in hindi  Kasganj latest news  etv bharat up news  दूसरा डोज लगा नहीं  नेट पर अपडेट हो गए स्टेटस  कासगंज में वैक्सीनेशन  कोविड की दूसरी डोज  यूपी के कासगंज में वैक्सीनेशन  कासगंज जनपद की पटियाली तहसील  औरंगाबाद में वैक्सीन की दूसरी डोज  कोविड की दूसरी डोज  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  Second dose of corona  status updated on net
kasganj letest news in hindi Kasganj latest news etv bharat up news दूसरा डोज लगा नहीं नेट पर अपडेट हो गए स्टेटस कासगंज में वैक्सीनेशन कोविड की दूसरी डोज यूपी के कासगंज में वैक्सीनेशन कासगंज जनपद की पटियाली तहसील औरंगाबाद में वैक्सीन की दूसरी डोज कोविड की दूसरी डोज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर Second dose of corona status updated on net

By

Published : Jan 16, 2022, 9:09 AM IST

कासगंज:यूपी के कासगंज में वैक्सीनेशन के दौरान अनोखा मामला सामने आया है. यहां कोविड की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे कुछ लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने यह कहकर लौटा दिया कि उनकी डोज तो लगाई जा चुकी है और नेट पर भी उनका स्टेटस अपडेटेड है. इसके चलते कई लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस चले गए. दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में वैक्सीन की दूसरी डोज लने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें से कई लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने बैरंग लौटा दिया. जब वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड की दूसरी डोज न लगाने का कारण पूछा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि आपकी दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, जो नेट पर भी अपडेटेट है.

ग्राम औरंगाबाद के रहने वाले विजय प्रताप ने बताया कि पहला डोज लग चुका है और दूसरी डोज लगवाने के लिए हम गए थे, लेकिन हमें कहा गया कि उनका दूसरा डोज भी उन्हें दे दिया गया है और उसका स्टेटस नेट पर अपडेटेड है. ऐसे में हम बिना वैक्सीन लिए ही लौट आए. लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक उन्हें दूसरा डोज लगा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी दूसरी डोज लगवाने की तारीख 22 दिसंबर थी. उस दिन ये लोग यहां आए ही नहीं थे और अब डोज लगने की बात कह रहे हैं.

दूसरा डोज लगा नहीं और...

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब

इधर, यही स्थिति औरंगाबाद के ही रहने वाले अमरपाल के साथ भी है. वहीं, जब उक्त मामले की सूचना जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को हुई तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाई करने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details