कासगंज:यूपी के कासगंज में वैक्सीनेशन के दौरान अनोखा मामला सामने आया है. यहां कोविड की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे कुछ लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने यह कहकर लौटा दिया कि उनकी डोज तो लगाई जा चुकी है और नेट पर भी उनका स्टेटस अपडेटेड है. इसके चलते कई लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस चले गए. दरअसल, कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में वैक्सीन की दूसरी डोज लने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें से कई लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने बैरंग लौटा दिया. जब वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड की दूसरी डोज न लगाने का कारण पूछा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि आपकी दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, जो नेट पर भी अपडेटेट है.
ग्राम औरंगाबाद के रहने वाले विजय प्रताप ने बताया कि पहला डोज लग चुका है और दूसरी डोज लगवाने के लिए हम गए थे, लेकिन हमें कहा गया कि उनका दूसरा डोज भी उन्हें दे दिया गया है और उसका स्टेटस नेट पर अपडेटेड है. ऐसे में हम बिना वैक्सीन लिए ही लौट आए. लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक उन्हें दूसरा डोज लगा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी दूसरी डोज लगवाने की तारीख 22 दिसंबर थी. उस दिन ये लोग यहां आए ही नहीं थे और अब डोज लगने की बात कह रहे हैं.