कासगंज:जनपद में गुरुवार को उप जिलाधिकारी और पालिका प्रशासन की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान चार दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की ये बड़ी कार्रवाई है. गंजडुंडवारा नगर पालिका प्रशासन और उपजिलाधिकारी शिवकुमार ने क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आला अधिकारियों ने चार दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की. साथ ही दुकानदारों पर 32 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.