उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: एसडीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ की छापेमारी, लगाया 32 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के कासगंज में उप जिलाधिकारी और पालिका प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी करते हुए चार दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त करते हुए 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

By

Published : Jan 24, 2020, 6:42 AM IST

etv bharat
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी.

कासगंज:जनपद में गुरुवार को उप जिलाधिकारी और पालिका प्रशासन की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान चार दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त करते हुए जुर्माना लगाया गया.

जानकारी देते एसडीएम शिवकुमार.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की ये बड़ी कार्रवाई है. गंजडुंडवारा नगर पालिका प्रशासन और उपजिलाधिकारी शिवकुमार ने क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आला अधिकारियों ने चार दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की. साथ ही दुकानदारों पर 32 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

इसे भी पढे़ें- सत्ता में 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी. सभी दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया है कि वह भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग न करें.
-शिवकुमार, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details