उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी और बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बचे एसडीएम - Community Health Center of Patiali

कासगंज में उप जिलाधिकारी उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी सरकारी गाड़ी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे एसडीएम

By

Published : Apr 1, 2022, 10:38 PM IST

कासगंज: जिले में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी सरकारी गाड़ी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत में उप जिलाधिकारी और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है जहां उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के विद्यालयों को चेक करके आ रहे थे. तभी ग्राम खलौड़ा के निकट सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक और उप जिलाधिकारी के सरकारी गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसके चलते उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह के गंभीर चोट आई है. वहीं, बाइक पर सवार युवक पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ेंःबदायूं में रोडवेज बस को कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
तत्काल घायल उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह (Deputy District Magistrate Prem Narayan Singh) और बाइक सवार पूरन को नजदीकी पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पूरन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल युवक पटियाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्घटना में उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details