उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: एसडीएम ने अपने गोद लिए विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

कासगंज जिले के एक विद्यालय में मिड डे मील के अंतर्गत छात्राओं दूध न पीने की शिकायत मिली थी. जिसे लेकर उप जिलाधिकारी शिवकुमार ने औचक निरीक्षण किया.

किया औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 9, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 8:45 PM IST

कासगंजःशुक्रवार को उप जिलाधिकारी ने अपने गोद लिए विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. दरअसल उपजिलाधिकारी को विद्यालय में मिड डे मील के अंतर्गत छात्राओं दूध न पीने की शिकायत मिली थी. उप जिलाधिकारी ने छात्राओं को दूध पीने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही एसडीएम ने अपनी तरफ से छात्राओं को दूध के साथ हॉर्लिक्स पाउडर का तोहफा दिया.

एसडीएम ने औचक निरीक्षण

इसे भी पढ़ेः बदमाशों के हौसले बुलंद, मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
मामला कासगंज जनपद की पटियाली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां मिड डे मील के अंतर्गत बच्चियों के दूध न पीने की शिकायत उप जिलाधिकारी पटियाली शिवकुमार को शिकायत मिली थी. इस विद्यालय को उपजिलाधिकारी ने गोद लिया है. उन्होंने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्राओं को छात्राओं को दूध से होने वाले फायदों के बारे में बताया.

जब छात्राओं ने कहा कि उन्हें दूध अच्छा नहीं लगता है जिस वजह से वह दूध नहीं पीती हैं तो एसडीएम ने तुरंत अपनी अर्दली को छात्राओं के लिए बाजार से उनकी तरफ से हॉरलिक्स लाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रधानाचार्य को कहा कि अब से छात्राओं को हॉरलिक्स मिलाकर दूध पिलाएं. एसडीएम ने छात्र-त्राओं के लिए बन रहे मिड डे मील के भोजन का भी बारीकी से निरीक्षण किया.वहीं विद्यालय के कमरों में टाइल लगाने के लिए भी जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को निर्देशित किया.

Last Updated : Nov 9, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details